सोना निवेश के लिहाज से हमेशा ही आकर्षक रहा है। लेकिन, सोने में निवेश करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। सोने की कीमतें गिरने से गोल्ड में निवेश करने से बचें। पोर्टफोलियो में गोल्ड फिलहाल डायवर्सिफिकेशन के लिए ही रखें। पूरे पोर्टफोलियो में गोल्ड में एक्सपोजर मात्र 5 फीसदी ही रखें।
गोल्ड फंड में निवेश करने से सोने की हिफाजत की चिंता नहीं होती है। साथ ही, छोटी रकम से निवेश शुरू किया जा सकता है। हालांकि, गोल्ड फंड गोल्ड ईटीएफ के मुकाबले महंगे हैं। गोल्ड फंड में एसआईपी, एसडब्ल्यूपी और ऑटो स्विच सुविधा उपलब्ध है। निवेश के लिए डीमैट खाता होना जरूरी नहीं है। न्यूनतम एकमुश्त निवेश की राशि 5000 रुपये है और 1 साल से ज्यादा के निवेश पर कैपिटल गेन टैक्स का फायदा मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें