चने में आज जोरदार गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,850 रुपये के नीचे बंद हुआ है। सोयाबीन के अलावा कपास खली और चीनी में भी बिकवाली हावी है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन के अक्टूबर वायदा का भाव 0.8 फीसदी गिरकर 3,800 रुपये के करीब आ गया है।
एनसीडीईएक्स पर कपास खली 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 1,670 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं चीनी का भाव 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 3,070 रुपये के नीचे आ गया है। हालांकि कैस्टर सीड में तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 4,140 रुपये के आसपास पहुंच गया है।
एनसीडीईएक्स पर सरसों का भाव 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,630 रुपये के आसपास आ गया है। जीरे की चाल सपाट है और इसका भाव 11,545 रुपये पर बना हुआ है। एमसीएक्स पर इलायची 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 940 रुपये के करीब पहुंच गई है। मेंथा तेल का भाव करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 710 रुपये के नीचे आ गया है।
एनसीडीईएक्स पर सोया तेल सपाट होकर 685 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 0.2 फीसदी गिरकर 535 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह
कपास खली एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 1660, स्टॉपलॉस - 1625 और लक्ष्य - 1700
कच्चे तेल में तेजी बढ़ती जा रही है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव एक बार फिर 103 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 6,230 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में भंडार घटने के अनुमान से शुरुआत से ही कच्चे तेल में तेजी है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। नैचुरल गैस में हल्की गिरावट है और इसका भाव 0.3 फीसदी गिरकर 231.5 रुपये पर आ गया है।
सोने में गिरावट हावी है। एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 28,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और रुपये में मजबूती से घरेलू कीमतों पर दोहरा दबाव है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1306 डॉलर के पास आ गया है। वहीं चांदी में भी बिकवाली का दबाव है। एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 45,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।
आज बेस मेटल्स में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 122 रुपये के पार जाने में कामयाब हुआ था, जो जुलाई कॉन्ट्रैक्ट का रिकॉर्ड स्तर है। दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम का दाम 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं जिंक भी 142 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिंक का भाव करीब 3 साल के ऊपरी स्तर पर चल रहा है। हालांकि आज सबसे ज्यादा तेजी निकेल में देखी जा रही है। निकेल करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1,150 रुपये के करीब पहुंच गया है। कॉपर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और इसका भाव 430 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
आनंद राठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 6210, स्टॉपलॉस - 6170 और लक्ष्य - 6280
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 231, स्टॉपलॉस - 229 और लक्ष्य - 236
सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 27980, स्टॉपलॉस - 28070 और लक्ष्य - 28840
लेड एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 132.5, स्टॉपलॉस - 131.25 और लक्ष्य - 135