देश के प्रमुख कृषि उत्पाद केंद्रित ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने वायदा कारोबार क्षेत्र में अपने कारोबारी और निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कोलंबो की मिलेनियम आईटी (एमआईटी) से हाथ मिलाने का फैसला किया है। यह साझेदारी अगले साल की पहली तिमाही से लागू की जाएगी। वर्ष 1996 में स्थापित एमआईटी पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह का मालिकाना हक है। नए सिस्टम नेक्स्ट जेन के तहत करोड़ों की इस तकनीकी साझेदारी से बेहतर परिचालन, अतिरिक्त उत्पादों और नए सिरे से अनोखी गति मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर शाह कहते हैं, 'हाजिर, फॉरवर्ड और वायदा बाजार को एक ही जगह मुहैया कराने की हमारी पेशकश के तहत हम बेहतर सुविधाएं देने और कुशलता के एक नए युग की ओर देख रहे हैं। हमारा मानना है कि वैश्विक वित्त बाजार को लेकर एमआईटी की गहरी समझ से हमें अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ाने और उपलब्ध अवसरों को हासिल करने में मदद मिलेगी।'
मिलेनियम आईटी नवोन्मेषी ट्रेडिंग तकनीकी कारोबार में काफी आगे है। दुनिया भर में 40 से भी ज्यादा वित्तीय संगठनों और एक्सचेंजों को सेवाएं दे चुके मिलेनियम आईटी के ग्राहकों में लंदन स्टॉक एक्सचेंज, बोरसा इटैलियाना, टरक्योजी, लंदन मेटल एक्सचेंज जैसे कई दिग्गज एक्सचेंज शामिल हैं। नेक्स्ट जेन सिस्टम एक तेज टे्रडिंग इंजन मुहैया कराएगा शायद यह देश का सबसे तेज ट्रेडिंग इंजन हो और इससे बाजार में कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा।
एनसीडीईएक्स शुरू करेगा सोना वायदा कारोबार
एनसीडीईएक्स ने आज कहा कि उसकी अगले दो तीन सप्ताह में वायदा कारोबार के लिए भारतीय स्वर्ण उत्पादों की पेशकश करने की योजना है। एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर शाह ने कहा, 'हम दो तीन सप्ताह में भारतीय स्वर्ण उत्पादों का वायदा कारोबार शुरू करने की ओर ध्यान दे रहे हैं। उसके बाद अगले छह महीनों के लिए यह सुगठन का समय होगा।' कृषि जिंसों के बारे में शाह ने कहा कि एक्सचेंज वायदा बाजार में हम आलू अनुबंधों को लाने के बारे में सोच रहे हैं। (BShindi)
एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर शाह कहते हैं, 'हाजिर, फॉरवर्ड और वायदा बाजार को एक ही जगह मुहैया कराने की हमारी पेशकश के तहत हम बेहतर सुविधाएं देने और कुशलता के एक नए युग की ओर देख रहे हैं। हमारा मानना है कि वैश्विक वित्त बाजार को लेकर एमआईटी की गहरी समझ से हमें अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ाने और उपलब्ध अवसरों को हासिल करने में मदद मिलेगी।'
मिलेनियम आईटी नवोन्मेषी ट्रेडिंग तकनीकी कारोबार में काफी आगे है। दुनिया भर में 40 से भी ज्यादा वित्तीय संगठनों और एक्सचेंजों को सेवाएं दे चुके मिलेनियम आईटी के ग्राहकों में लंदन स्टॉक एक्सचेंज, बोरसा इटैलियाना, टरक्योजी, लंदन मेटल एक्सचेंज जैसे कई दिग्गज एक्सचेंज शामिल हैं। नेक्स्ट जेन सिस्टम एक तेज टे्रडिंग इंजन मुहैया कराएगा शायद यह देश का सबसे तेज ट्रेडिंग इंजन हो और इससे बाजार में कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा।
एनसीडीईएक्स शुरू करेगा सोना वायदा कारोबार
एनसीडीईएक्स ने आज कहा कि उसकी अगले दो तीन सप्ताह में वायदा कारोबार के लिए भारतीय स्वर्ण उत्पादों की पेशकश करने की योजना है। एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर शाह ने कहा, 'हम दो तीन सप्ताह में भारतीय स्वर्ण उत्पादों का वायदा कारोबार शुरू करने की ओर ध्यान दे रहे हैं। उसके बाद अगले छह महीनों के लिए यह सुगठन का समय होगा।' कृषि जिंसों के बारे में शाह ने कहा कि एक्सचेंज वायदा बाजार में हम आलू अनुबंधों को लाने के बारे में सोच रहे हैं। (BShindi)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें