07 अप्रैल 2009

सोने में गिरावट तो फिर तेज हुई खरीदारी

मुंबई/ दिल्ली : भारत में सोने की मांग फिर तेज होने लगी है। पिछले दो महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने हल्की मात्रा में सोने का आयात किया हो। कारोबारियों का कहना है कि फेस्टिवल सीजन मद्देनजर उन्हें अप्रैल के अंत तक सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। गुरुवार को विदेशी बाजार में सोना 900 डॉलर प्रति आउंस से नीचे पहुंच गया। कुछ डीलरों ने बताया कि उन्होंने विदेशों में सोने की खरीद के लिए ऑर्डर बुक करा दिए हैं। भारत में गोल्ड सप्लाई करने वाली एक कंपनी के मुताबिक, अगर सोने 14,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे रहता है, तो सोने की मांग बरकरार रहेगी। एशियाई बाजारों में सोना सोमवार को 2 महीने के निचले स्तर 870 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया। फरवरी में इसके 11 महीने के उच्चतम स्तर ( 1,000 डॉलर प्रति आउंस) तक पहुंचने के बाद सोने में अब तक 13 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इस बीच राजधानी नई दिल्ली में सोने में लगातार पांचवे दिन गिरावट जारी रही। सोमवार को सोने में 340 रुपये की कमी रही और यह 14,420 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शेयर बाजार में जारी बढ़त और ग्लोबल ट्रेंड्स का असर घरेलू बाजार में भी सोने पर देखने को मिला। फाइनेंशियल क्राइसिस से राहत मिलने की उम्मीद संबंधी खबर से लंदन में सोना गिरकर 10 हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया। इधर, घरेलू बाजार में पिछले 5 लगातार कारोबारी सत्रों में सोने में 1,020 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की जा चुकी है और यह 16 फरवरी के बाद के अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है। सोमवार को स्टैंडर्ड गोल्ड और जेवर में 340-340 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और ये क्रमश: 14,420 और 14,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इसी तरह चांदी में 450 रुपये लुढ़क गई और यह 20,950 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी के सिक्कों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये क्रमश: 27,800 रुपये(खरीद)और 27,900 (बिक्री)रुपये प्रति 100 पीस पर बंद हुए।के (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें