08 अप्रैल 2009

विदेशी बाजारों की मंदी से सोना 10फीसदी सस्ता

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार आई गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी से फरवरी महीने के दूसरे पखवाड़े से अब तक दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में लगभग दस फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 20 फरवरी को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें बढ़कर 15,910 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी जबकि सोमवार को इसकी कीमतें घटकर 14,430 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। सरकारी कोशिशों से विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद से सोने की मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि बीस मार्च से अभी तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगभग 125 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आ चुकी है। जबकि विश्व स्तर पर चल रहे आर्थिक संकट में सुधार आने की संभावना से घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी बनी हुई है। हाल ही में संपन्न जी-20 देशों की बैठक में आर्थिक सुस्ती को समाप्त करने के लिए उठाए गए कदमों से विश्व के साथ ही घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली है। ऐसे में निवेशकों की शेयर बाजार में खरीद जारी रह सकती है जिससे सोने की मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 फरवरी को सोने की कीमतें 993 डॉलर प्रति औंस थी जबकि चालू सप्ताह के शुरू में इसकी कीमतें घटकर 868 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस दौरान इसकी कीमतों में करीब 12.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। शील चंद जैन ने बताया कि ऊंची कीमतों की वजह से सोने में मांग का पूरी तरह अभाव बना हुआ था। इसी के परिणामस्वरूप मार्च महीने में भी देश में सोने का आयात शून्य रहा है। चालू वर्ष के जनवरी से मार्च तक देश में सोने का आयात मात्र 1.8 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 61 टन का हुआ था। सोने की कीमतें 14 हजार रुपये से नीचे आने के बाद आयात होने की संभावना है। दिल्ली स्थित मैसर्स गोयल ज्वैलर्स के वी के गोयल ने बताया कि सोने के दाम पंद्रह हजार रुपये से नीचे आने के बाद गहनों में हल्की मांग जरूर आई है। लेकिन अभी भी सामान्य के मुकाबले मात्र दस फीसदी ग्राहकी है। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें