08 अप्रैल 2009

14,500/10 ग्राम का लेवल छू सकता है सोना

मुंबई: दो दिन पहले तक शेयर बाजारों में आ रही तेज़ी के कारण सोने में खरीदारी न के बराबर थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कॉरपोरेट अर्निंग्स घटने की आशंका से शेयर बाजार में बिकवाली का ज़ोर दिखाई दे रहा है और सोने में खरीदारी आ रही है। वहीं, कमज़ोर रुपये से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। सुबह 11 बजकर 52 मिनट गोल्ड का जून कॉन्ट्रेक्ट 1.06 परसेंट चढ़कर 14,448 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में कॉन्ट्रेक्ट 14,465 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। बीते सेशन में जून कॉन्ट्रेक्ट में 1.2 परसेंट की मजबूती दर्ज की गई थी। मुंबई के कॉमट्रेंड्ज़ रीसर्च के ग्यानशेकर त्यागराजन का मानना है कि रुपये और गिरते शेयर बाजार को देखते हुए गोल्ड 14,550 के लेवल को छू सकता है। और आने वाले कुछ दिनों में गोल्ड 14650 के स्तर तक पहुंच सकता है। वहीं, असित.सी मेहता कमोडिटी सर्विसेज़ के वीपी विकास वैद का मानना है कि गोल्ड का अगला सपोर्ट लेवल 14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें