नई दिल्ली। आयातित उड़द का हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी उड़द दाल में ग्राहकी कमजोर होने से शुक्रवार को चेन्नई, मुंबई और दिल्ली के बाजारों में बर्मा उड़द की कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
घरेलू बाजारों में दाल मिलों की कमजोर मांग और दैनिक आवक ज्यादा होने के कारण प्रमुख बाजारों में क्वालिटीनुसार कीमतों में मिलाजुला रुख देखा गया।
दाल मिलों की ताजा मांग निकलने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर और मसूर की कीमतों में सुधार आया, जबकि उड़द की कीमतों में गिरावट देखी गई। दिल्ली में अरहर पुरानी (2017-2018) की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी होकर भाव 6,100 से 6,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। नेफेड ने 19 नवंबर को महाराष्ट्र में खरीफ 2019 की अरहर की सभी निविदा को खारिज कर दिया, इसमें सबसे ऊंची बोली 6,251 रुपये प्रति क्विंटल की थी। आगे के सौदों में, चेन्नई से नवंबर डिलीवरी के लिए अरहर के भाव आज भाव 5,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
दिल्ली में चना के भाव में 125 रुपये की तेजी आकर राजस्थानी चना के भाव 5,200 से 5,225 रुपये और एमपी के चना के भाव 5,150 से 5,175 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दिल्ली में मसूर की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,750 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
मूंग की कीमतों में आज 150 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 ससे 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
बर्मा में लेमन नई के भाव में आज 20 डॉलर का मंदा आकर भाव 720 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि पुरानी लेमन के भाव भी 20 डॉलर घटकर 700 डॉलर प्रति टन रह गए।
उड़द एसक्यू के भाव बर्मा में 20 डॉलर घटकर 990 डॉलर प्रति टन और एफएक्यू में 10 डॉलर की गिरावट आकर भाव 875 डॉलर प्रति टन रह गए।
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें