नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा और राजस्थान में शुक्रवार को बिनौला की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। आज इन राज्यों में बिनौला के दाम 100 रुपये और कपास खली 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हुए। व्यापारियों के अनुसार कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने देश अधिकांश बिक्री केंद्रों पर बिनौला के बिक्री भाव में आज 50 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की, जिससे हाजिर बाजार में भाव तेज हुए हैं।
सीसीआई ने पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को 2,700 से 2,750 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 10,000 टन बिनौला की बिक्री की, जबकि हरियाणा के सिरसा में 2,650 से 2,720 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 23,530 टन बिनौला की बिक्री की। राजस्थान के श्रीगंगानगर में 2,700 से 2,800 रुपये के भाव पर 7,420 टन और भीलवाड़ा में 2,650 रुपये के भाव पर 95,400 टन बिनौला बेचा।
उधर औरंगाबाद में सीसीआई ने 2,500 से 2,550 रुपये के भाव पर 2,020 टन, अकोला में 2,600 रुपये की दर पर 2350 टन, गुंटूर में 2,320 से 2,350 के भाव पर 1100 टन और आदिलाबाद में 2,410 से 2,430 रुपये के भाव पर 10,010 टन बिनौला की बिक्री की। सीसीआई ने आज अधिकांश केंद्रों पर बिनौला के बिक्री भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की।
हरियाणा के आदमपुर में गुरूवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 100 रुपये बढ़कर 2825 से 2885 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि इस दौरान कपास खली के दाम में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 2,325 से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सिरसा में बिनौला के भाव बढ़कर 2,700 से 2,750 रुपये, ऐलनाबाद में 2,800 रुपये और कलवानी में भाव बढ़कर 2,800 से 2,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
राजस्थान के खैरथल में शुक्रवार को बिनौला के भाव 100 रुपये बढ़कर 2625-2700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। व्यापारियों के अनुसार सीसीआई पिछले दो दिनों से लगातार बिनौला के बिक्री भाव तेज कर रही है इसलिए हाजिर बाजार में भी दाम बढ़ रहे हैं। सीसीआई ने बिक्री भाव में और बढ़ोतरी की तो हाजिर बाजार में भी दाम और बढ़ेंगे।
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें