नई दिल्ली। कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने मंगलवार को उत्तर भारत के राज्यों में बिनौला के बिक्री भाव में 30 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की लेकिन हाजिर में यार्न मिलों की बिकवाली बढ़ने से बिनौला और कपास खली के भाव में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार बढ़े भाव में सीसीआई के बिक्री केंद्रों पर बिनौला की बिक्री में भी आज कमी देखी गई, ऐसे बाजार में यह डर है कि कहीं सीसीआई भाव में कटौती ना कर दे।
सूत्रों के अनुसार सीसीआई ने पंजाब के बठिंडा में मंगलवार को बिनौला का भाव 2,850 रुपये प्रति क्विंटल तय किया तथा इन भाव केवल 630 टन बिनौला की बिक्री ही हुई जबकि सोमवार को 2,820 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 6,900 टन बिनौला बेचा था। इसी तरह से हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को सीसीआई ने 2,850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 460 टन बिनौला बेचा जबकि सोमवार को 2,700 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 21,760 टन बिनौला बेचा था। श्रीगंगानगर में आज 2,900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 720 टन बिनौला बेचा जबकि सोमवार को 2,720 से 2,870 रुपये के भाव पर 10,000 टन बिनौला बेचा था।
हरियाणा के आदमपुर में मंगलवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव घटकर 2825-2850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि इस दौरान कपास खली के दाम घटकर 2300-2350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सिरसा में बिनौला के भाव घटकर मंगलवार को 2,700 से 2,850 रुपये और ऐलनाबाद में 2,825 रुपये और कलवानी में 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कैथल में आज बिनौला के दाम घटकर 2,550 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
व्यापारियों के अनुसार बढ़े भाव में सीसीआई का बिनौला सीमित मात्रा में ही बिका, जिस कारण बाजार में डर है कि सीसीआई भाव में कटौती कर सकती है। वैसे भी सीसीआई के पास बिनौला का स्टॉक ज्यादा है। उन्होंने बताया कि बिनौला खल प्रीमियम और मीडियम क्वालिटी में अंतर बढ़कर 300 रुपये प्रति क्विंटल का हो गया है।
राजस्थान के खैरथल में मंगलवार को बिनौला के भाव घटकर 2650-2700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि गंगानगर में 2,850 से 2,900 रुपये और हनुमानगढ़ में 2,850 से 2,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें