आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक खरीद शुरू नहीं होने से किसान समर्थन मूल्य से 525 से 575 रुपये प्रति क्विंटल तक नीचे दाम पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। राजस्थान की श्रीगंगानगर मंडी में आज कपास के भाव 5,300 रुपये और खैरथल मंडी में भाव 5,250 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के लिए कपास का समर्थन मूल्य 5,515 और 5,825 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
श्रीगंगानगर मंडी के कपास कारोबारियों के अनुसार अभी तक मंडी से कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है जबकि दैनिक आवक चार से पांच हजार मन (एक मन 40 किलो) की हो रही है। उन्होंने बताया कि सीसीआई की खरीद क्वालिटी कपास आज मंडी में 5,300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी। उन्होंने बताया कि सीसीआई खरीद नहीं कर रही, इसलिए यार्न मिलें भी सीमित मात्रा में ही खरीद रही हैं। सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर मंडी से सीसीआई 15 अक्टूबर से खरीद शुरू करेगी।
राज्य की खैरथल मंडी में कपास के भाव आज 4,800 से 5,250 रुपये प्रति क्विंटल रहे। व्यापारियों के अनुसार सीसीआई 11 फीसदी तक नमी युक्त कपास की खरीद समर्थन मूल्य पर करती है। लेकिन सीसीआई की खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, इसलिए यार्न मिलें 11 फीसदी नमी युक्त कपास की खरीद 5,250 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर रही हैं। नमी युक्त माल नीचे दाम पर बिक रहे ह.............. आर एस राणा
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें