आर एस राणा
नई दिल्ली। राजस्थान की मंडियों में नए मूंग की पहुंच 35 हजार बोरी पहुंच गई है, प्रति बोरी वजन 60 से 80 किलो है। नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर और मेड़ता बेल्ट में दागी मूंग अधिक आ रहा है। इससे मूंग की बोरी के वजन और क्वालिटी पर असर हैं। दाल मिले साफ मूंग की संभावित मांग को देखते हुए खरीद कर रहे है, ऐसे में कीमतों मे तेजी का दौर हैं। उड़द और मौठ में सुस्ती बरकरार हैं। हालांक आज उड़द मेड़ता और रामगंज मंडी में आंशिक उछाल पर रही।
जयपुर में मूंग 20 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा। जयपुर में मूंग कीमत 7070-7200 रुपए प्रति क्विंटल बोला गई, निचले भावों में 4600 से 4850 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मौठ कीमतों में सुस्ती के साथ कारोबार शुरू हुआ, मौठ 5600-5900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जयपुर मंडी में उड़द आज5950-6400 रुपए प्रति क्विंटल रही। मेड़ता मंडी में मूंग कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल दिखा। उंचे भावों में 6970-7200 रुपए और निचले भावों में 4450-4700 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मूंग नीचे भावों में 4750-5000 और उंचे भावों में 6850 से 7100 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मौठ 5800-6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। केकड़ी मंडी में मूंग 6050-6250 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उड़द 6200-6400 रुपए प्रति क्विंटल रही। प्रतापगढ़ मंडी में भी उड़द कीमतें 5450-5800 रुपए प्रति क्विंटल रही।
श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 7500 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 5000 बोरी, रामंगज मंडी में मूंग की 3200 और उड़द की 1100 बोरी आवक रही। कोटा मंडी में उड़द 1000 बोरी आई। नौखा मंडी में मौठ की आवक 2900 बोरी रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 3500 बोरी और उड़द 1000 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 3000 बोरी नए मूंग की आवक रही। नागौर मंडी में 3700 बोरी नया मूंग पहुंचा। ............... आर एस राणा
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें