आर एस राणा
नई दिल्ली। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसान अपनी मांगों को लेकर आगामी 21 सितंबर को राजस्थान की मंडियां बंद रखकर अपना विरोध जतायेंगे।
अजमेर में प्रदेश किसान जागरण यात्रा के तहत ब्यावर रोड स्थित किसान भवन में आयोजित महापंचायत की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों का विरोध करने के लिए किसान संगठन ने व्यापारियों के साथ मिलकर राजस्थान की संभी 247 मंडियों को 21 सितंबर को बंद रखने का आहृवान किया है। किसानों ने मांग की है कि दलहन और तिलहन की खरीद तय सीमा 25 फीसदी से ज्यादा की जाए।.... आर एस राणा
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें