आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के पहले 20 दिनों के दौरान मलेशिया से पाम तेल के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज हुई है। कार्गो सर्वेयर्स एजेंसियों के मुताबिक 1-20 अगस्त के दौरान मलेशिया से पाम तेल का निर्यात करीब 21 फीसदी घटा है।
व्यापारियों के अनुसार पिछले महीने ज्यादा निर्यात होने और इस महीने ऊंची दाम होने के कारण पाम तेल की मांग में कमी आई है। कार्गो सर्वेयर एएमएसपीईसी के अनुसार 1-20 अगस्त के दौरान मलेशिया से करीब 9,25,083 टन पाम तेल का निर्यात हुआ है। जो एक महीने पहले की समान अवधि के मुकाबले 20.9 फीसदी कम है। मलेशिया से 1-20 जुलाई के दौरान 11,70,709 टन पाम तेल का निर्यात हुआ था।
एएमएसपीईसी के मुताबिक के मुताबिक इस दौरान क्रूड पाम तेल के निर्यात में 23 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि आरबीडी पाम तेल का निर्यात 46 फीसदी गिरकर 44,480 टन रहा। वहीं आरबीडी पामोलीन का निर्यात एक महीने पहले के मुकाबले 17.5 फीसदी गिरकर 2,77,260 टन का ही हुआ।
इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज यानी आईटीएस के मुताबिक 1-20 अगस्त के दौरान मलेशिया के पाम तेल निर्यात में 18.2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान 9,46,338 टन पाम तेल का निर्यात हो सका है। जबकि पिछले महीने इस अवधि में 11,57,020 टन पाम तेल का निर्यात हुआ था। सार्वजनिक छुट्टी की वजह से आज बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव बंद है। कल दोबारा एक्सचेंज के खुलने पर वहां पाम तेल में दबाव दिख सकता है। टेक्निकल चार्ट पर इसके नवंबर वायदा में 2,750 का रेसिस्टेंस लेवल है। .............. आर एस राणा
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें