Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
13 जनवरी 2014
एनआईएफटीईएम में बीटेक, एमटेक व पीएचडी में प्रवेश शुरू
सोनपत। हरियाणा स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (एनआईएफटीईएम) में संचालित बीटेक, एमटेक व पीएचडी कोर्स के सत्र 2013-14 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्रों को प्रवेश जेईई (मेन)-2013 की मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा।
संस्थान में फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट विषय में चार वर्षीय बीटेक कोर्स की कुल 207 सीटें हैं। इनमें 180 सीटें भारतीय व 27 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं। विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित 27 सीटों में से भी 9 सीटें दक्षिण पूर्वी देशों व खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीयों के लिए आरक्षित रहेगी। मेरिट के आधार पर 10 प्रतिशत छात्रों को स्कॉलरशिप देने का प्रावधान भी है।
एमटेक कोर्स
इसके अलावा संस्थान में पांच एकटेक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें फूड सप्लाई चैन मैनेजमेंट, फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट, फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, फूड प्लांट ऑपरेशन्स मैनेजमेंट तथा फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट शामिल हैं। प्रत्येक एमटेक कोर्स के लिए कुल 21 सीट्स हैं। इनमें 18 सीटें भारतीय व 3 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।
गेट के आधार पर प्रवेश
एमटेक कोर्स में प्रवेश ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) के अंको व व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर दिया जाएगा। एमटेक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। लेकिन अगर एमटेक की सभी सीटें गेट क्वालीफाइड छात्रों से भर जाती हैं तो नॉन गेट के लिए अलग से न तो कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जाएगा और ना ही उन्हें प्रवेश की पात्रता होगी।
पीएचडी कोर्स
इसी तरह पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए इस बार से संस्थान एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने जा रहा है। यह एंट्रेंस टेस्ट संस्थान परिसर में ही 30 जून 2013 को आयोजित किया जाएगा। पीएचडी की कुल 13 सीटें हैं। इनमें 10 सीटें भारतीय व 3 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। भारतीय छात्रों के लिए आरक्षित 10 सीटों में से प्रत्येक पीएचडी कोर्स के लिए 2 सीटें आरक्षित रहेगी। संस्थान कुल पांच विषयों में पीएचडी कराता है। इनमें एग्रीकल्चर एंड एन्वायरोन्मेंट साइंसेस, बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेस, इंजीनियरिंग, फूड बिजनेस मैनेजमेंट एंड एन्टरप्रेन्योरशिप तथा फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें