Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
19 अक्टूबर 2013
एफएमसी ने एमसीएक्स को दिया ज्यादा वक्त
एफएमसी ने एमसीएक्स के प्रमोटरों को फिट एंड प्रॉपर नोटिस पर जवाब देने की मियाद बढ़ा दी है। एक्सचेंज के प्रोमोटरों को अब 31 अक्टूबर तक अपना पक्ष आयोग के सामने रखना होगा।
एनएमसईएल मामले के बाद एफएमसी ने एमसीएक्स के प्रोमोटरों को नोटिस जारी कर उनके कमोडिटी एक्सचेंज चलाने की योग्यता पर सवाल उठाए थे। साथ ही ये कहा था कि वे इस बात का जवाब दें कि वे अब कमोडिटी एक्सचेंज चलाने के लिए फिट एंड प्रॉपर क्यों हैं।
दरअसल जिग्नेश शाह एमसीएक्स और एनएसईएल दोनों ही एक्सचेंजों के प्रोमोटर हैं। इसलिए एनएसईएल मामले की आंच अब एमसीएक्स पर भी पड़ने लगी है। (Hindi>moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें