Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
21 अक्टूबर 2013
एनएसईएल घोटाले की जांच तेज, जब्त होगी संपत्ति!
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) को बोर्ड की लापरवाही के कई सबूत मिले है। सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने बोर्ड के सदस्यों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज का सॉफ्टवेयर संदेह के घेरे में है। किसी को सरकारी गवाह नहीं बनाया जाएगा। प्रॉपर्टी जब्त करने के लिए कुछ संपत्तियों की पहचान की गई। रिकवरी के लिए कोई भी अचल संपत्ति जब्त की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक अमित मुखर्जी की कार पहले ही जब्त कर ली गई है। ईओडब्ल्यू जल्द ही संपत्ति जब्त करने के आदेश देगा। एनएसईएल घोटाले में ईडी खास तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनएसईएल मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर तक टाल दी है। केतन शाह, किरीट सौमेया समेत एनएसईएल इन्वेस्टर फोरम की अर्जी पर सुनवाई होने वाली थी।
दूसरी ओर इनकम टैक्स विभाग ने एनएसईएल निवेशकों को नोटिस जारी किया है। इनकम टैक्स विभाग एनएसईएल मामले में पैसे की हेरा फेरी की जांच में जुटा हुआ है। लिहाजा निवेशकों को इनकम टैक्स विभाग को अपना जवाब सौंपना होगा। (Hindi>moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें