Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
10 अक्टूबर 2013
रबी में नहीं होगी बीजों की किल्लत: आयुक्त
आर एस राणा नई दिल्ली | Oct 10, 2013, 00:03AM IST
गेहूं, चना, सरसों, ज्वार व उड़द के प्रमाणित बीजों की पर्याप्त सुलभता
रबी सीजन में किसानों को फसलों की बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज मिलेंगे। कृषि मंत्रालय ने राज्यों की मांग के आधार पर रबी सीजन की प्रमुख फसलों गेहूं, चना, सरसों, ज्वार और उड़द के प्रमाणित बीजों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया है।
कृषि आयुक्त डॉ. जे एस संधू ने बिजनेस भास्कर को बताया कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले एक-दो दिनों में मानसून वापस लौटने की संभावना है।
हालांकि सितंबर महीने में हुई बारिश से खरीफ फसलों की कटाई में जरूर देरी होगी, लेकिन इससे असिंचित क्षेत्रों में रबी फसलों की बुवाई को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि खासकर के राजस्थान में रबी में चने और सरसों की बुवाई कम पानी वाले क्षेत्रों में होती है इसलिए इनकी बुवाई के लिए खेतों में नमी की मात्रा पर्याप्त मात्रा में होने से इनकी बुवाई में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं में सीड रिप्लेसमेंट की दर लगातार बढ़ रही है। चालू रबी में गेहूं के प्रमाणित बीजों की मांग राज्यों के आधार पर 112.51 लाख क्विंटल की है। हालांकि बीजों की उपलब्धता मांग से थोड़ी कम 108.33 लाख क्विंटल की जरूर है लेकिन गेहूं में सीड रिप्लेसमेंट की दर जोकि सामान्यत: 33 फीसदी है, उपलब्धता उससे ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि रबी सीजन में सामान्यत: गेहूं की बुवाई करीब 290 लाख हैक्टेयर में होती है इसके आधार पर करीब 36 फीसदी की रिप्लेसमेंट के अनुपात में गेहूं के प्रमाणित बीजों की उपलब्धता है।
उन्होंने बताया कि रबी दलहन की प्रमुख फसल चने प्रमाणित बीजों की मांग राज्यों के आधार पर 17.06 क्विंटल की है जबकि चने के प्रमाणित बीजों की कुल उपलब्धता 20.09 लाख क्विंटल की है जो मांग से ज्यादा है।
दलहन की अन्य फसलों में उड़द के प्रमाणित बीजों की मांग राज्यों के आधार पर 1.24 लाख क्विंटल है जबकि इसके प्रमाणित बीजों की उपलब्धता 2.07 लाख क्विंटल की मांग से ज्यादा ही है। हालांकि मसूर दाल के प्रमाणित बीजों की मांग 1.37 लाख क्विंटल की है तथा इनके बीजों की उपलब्धता मांग से थोड़ी कम 1.33 लाख क्विंटल की है।
रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों के प्रमाणित बीजों की मांग चालू रबी में 2.09 लाख क्विंटल है जबकि इनकी उपलब्धता 2.18 लाख क्विंटल की है। मोटे अनाजों की फसल ज्वार के प्रमाणित बीजों की मांग चालू रबी में 1.15 लाख क्विंटल की है तथा इनकी उपलब्धता 1.17 लाख क्विंटल की है। (Business Bhaskar...R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें