Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
04 अप्रैल 2013
कॉफी निर्यात वित्त वर्ष 2013 में 10 फीसदी कम
कॉफी बोर्ड के अनुसार कमजोर वैश्विक कीमतें और घरेलू स्टॉक कम होने से वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान भारत का कॉफी निर्यात पिछले वर्ष के रिकॉर्ड स्तर से 10 फीसदी घटकर 3,10,612 टन रह गया।
इसने कहा है कि पूर्व वित्त वर्ष में देश का कॉफी निर्यात 3,44,356 टन के सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया क्योंकि बढ़ती कीमतों ने व्यापारियों को अपने पुराने स्टॉक को भी बेचने के लिए प्रेरित किया।
कॉफी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'वर्ष 2012-13 में कॉफी निर्यात का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। हमने 2.90 लाख टन के अपने लक्ष्य को लांघ लिया है। हां, वर्ष 2011-12 के रिकॉर्ड निर्यात स्तर के मुकाबले अबकी बार निर्यात मामूली कम रहा है।'
अधिकारी ने कहा कि कॉफी के निर्यात में गिरावट का व्यापक कारण अरबिका किस्म की वैश्विक कीमतों का घटना था, इसके अलावा घरेलू स्टॉक भी निर्यात उद्देश्य के लिहाज से पर्याप्त नहीं था क्योंकि कॉफी का पुराना स्टॉक वर्ष 2011-12 में कम हो गया। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें