Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
22 जनवरी 2013
नहीं पनपने देंगे गुटबंदी : एफएमसी
जिंस बाजार के नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने आज कहा कि गुटबंदी या साठगांठ करने वालों को वायदा बाजार का इस्तेमाल या दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एफएमसी के अध्यक्ष रमेश अभिषेक ने बाजार में गुटबंदी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अब बाजार में गुटबंदी के लिए खतरा है। हम उन्हें काम नहीं करने देंगे। सरकार नहीं चाहती कि देश में कुछ गुटों की साठगांठ से वायदा बाजार का इस्तेमाल और दुरुपयोग किया जाए। हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।'
रबर, कालीमिर्च और इलायची के अंशधारकों की बैठक को कोच्चि में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये आरोप नए नहीं हैं, बल्कि इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एफएमसी बाजार को अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने और सभी अंशधारकों विशेषकर किसानों के लिए अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हम और अधिक किसानों की भागीदारी चाहते हैं और केरल मॉडल, जहां किसान सहकारिता के रूप में एक साथ आए हैं, को बाकी राज्यों में भी अपनाया जाना चाहिए।'
रमेश ने कहा कि केरल एक सफल अनुकरणीय उदाहरण है जहां छोटे किसान जिंस एक्सचेंजों में भागीदारी कर रहे हैं। खराब गुणवत्ता के कारण भंडारगृह से करीब 34 टन कालीमिर्च को जब्त किए जाने के संदर्भ में एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक आर. रामाशेषन ने कहा कि एक्सचेंज मामले में किसी को नहीं बख्शेगा।
उन्होंने कहा, 'हम गलत करने वालों को अपने कार्य के लिए सफाई देने का अवसर देने के बाद संदिग्ध गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में हैं। हम किसी के भी प्रभाव में नहीं आते और एक्सचेंज की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए सब कुछ करेंगे।' कालीमिर्च के साथ खनिज तेल की मिलावट के आरोपों के बाद खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने भंडारगृह का दौरा किया। सरकार से परामर्शक के बाद कालीमिर्च की इस मात्रा की डिलवरी करने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया। आज की तारीख तक सरकार का राय कायम है कि जांच के बाद ही कालीमिर्च गंतव्य तक पहुंचाई जाए। राज्य सरकार को इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर उठाने को कहा गया है और अगर यह परीक्षण पर खरा उतरता है तो उसे बाजार में भेजने की अनुमति दी जा सकती है। किसानों के समूह, विक्रेता को हुई हानि के बारे में उन्होंने कहा कि इसे वायदा बाजार आयोग के समक्ष उठाना होगा।
बनेंगी समितियां
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने इस मौके पर कहा कि कालीमिर्च और इलायची के वायदा कारोबार से संबंधित मुद्दों को देखने के लिए केरल में दो समितियों का गठन किया जाएगा। जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) द्वारा आयोजित रबर, कालीमिर्च और इलायची के अंशधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन समितियों की स्थापना राज्य सरकारों के परामर्श से की जाएगी। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने रबर समिति की तर्ज पर दो समितियों के गठन की मांग की थी। जरूरी गुणवत्ता परीक्षण के बाद कुछ दिन पहले जिंस एक्सचेंज को बेचे गए कालीमिर्च और भंडारगृह में रखी गई करीब 34 टन कालीमिर्च की गुणवत्ता के मुद्दे पर डिलिवरी नहीं किए जाने के संदर्भ में थॉमस ने अंशधारकों को आश्वस्त किया कि गुणवत्ता मसले पर एफएमसी से विचार-विमर्श किया जाएगा।
(BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें