Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
28 अगस्त 2012
वैश्विक मांग के बीच चमका सोना
दमदार वैश्विक मांग के बीच भारत में सोने की कीमत नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने को तैयार हैं। विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की सरकारें ताजा प्रोत्साहन पैकेज की चिंताओं के बीच महंगाई से निपटने के लिए सोने को सबसे सुरक्षित मान रही हैं। इस तरह वैश्विक बाजार में भी सोने की मांग में तेजी आई है।
स्कॉटियामोकाटा के प्रबंध निदेशक रंजन वेंकटेश ने कहा, 'सोना पहले ही 1640 डॉलर के प्रतिरोध स्तर को पार कर चुका है और लंदन में इसकी कीमत प्रति औंस 1660 से 1670 डॉलर के बीच पहुंच चुकी है। ऐसी संभावनाएं हैं कि कीमतें और ऊपर चढ़कर जल्द ही प्रति औंस 1700 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर सकती हैं जिसका मतलब भारत में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 32,000 रुपये तक पहुंच जाएगी।' इस बीच ब्लूमबर्ग सर्वे के अनुमान के मुताबिक मौजूदा साल के अंत तक सोने की कीमत प्रति औंस 1800 डॉलर तक पहुंच जाएगी, यानी कि मौजूदा स्तर से 15 फीसदी का इजाफा।
सोमवार को सोने की कीमत में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और मुंबई के जवेरी बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम 50 रुपये की तेजी के साथ 30,920 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमत 3 फीसदी तक बढ़ चुकी है। वहीं इस महीने अब तक इसकी कीमत में 3.5 फीसदी यानी 2000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है।
बार्कलेज कैपिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिछले एक हफ्ते के दौरान सोने में तेजी यूरो के मजबूत होने और अगस्त एफओएमसी बैठक के ब्योरे की वजह से भी आई है। हालांकि अर्थशास्त्रियों का मानना है कि फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था में और नकदी डालने से परहेज करेगा ऐसे में सोने के निवेशक कदम आगे बढ़ाने लगे हैं। अगस्त में गोल्ड ईटीपी तकरीबन 40 टन ऊपर हैं।'
सोना प्रति औंस 1640 डॉलर के महत्त्वपूर्ण स्तर को पार कर चुका है मगर यहां इसे व्यापक सहारे की जरूरत होगी। डॉलर ने सोने की राह में रुकावटें खड़ी की हैं और विदेशी एक्सचेंज के रणनीतिकार अब भी यूरो के कमजोर होने की उम्मीद कर रहे हैं।
सोने की खपत के लिहाज से मजबूत सीजन की शुरुआत हो चुकी है पर फिलहाल देश में सोने की मांग कमजोर ही है। स्थानीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के आसपास हैं। बार्कलेज के विश्लेषकों का मानना है कि सितंबर का महीना सोने की कीमत के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा क्योंकि अगले हफ्ते जैकसन होल का भाषण आना है और एफओएमसी की बैठक भी है। साथ ही इसी मौसम में भारत में सोने की सर्वाधित खपत भी होती है।
इस बीच रुपये में जारी लगातार कमजोरी की वजह से भी सोना महंगा हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 55.71 के स्तर पर पहुंच गया। बंबई बुलियन एसोसएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि इस साल रुपये में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और इस तरह सोना महंगा होता गया है। इस बीच ग्राहकों को रिझाने के लिए मुंबई में डीलरों ने प्रति 10 ग्राम सोने पर 10 डॉलर या 560 रुपये की छूट देनी शुरू कर दी है। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें