Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
25 फ़रवरी 2011
ऊंचे दाम पर चांदी की बिक्री 25 फीसदी घटी
बढ़ती कीमत का असर22फरवरी को दिल्ली में भाव बढ़कर 49,600 रुपये प्रति किलोअंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 33.91 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गएदस ग्राम सिक्के का भाव 540 रुपये, दीपावली पर था 360 रुपये 22 से 25 हजार के डिनर सेट की कीमत हुई 55 से 60 हजार रुपये चांदी के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर होने के कारण गहनों, बर्तनों और सिक्कों की बिक्री 25 फीसदी तक कम हो गई है। दिल्ली सराफा बाजार में 22 फरवरी को चांदी का भाव बढ़कर 49,600 रुपये प्रति किलो के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान दाम बढ़कर 33.91 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए थे। जालान एंड कंपनी के डायरेक्टर विनय जालान ने बताया कि चांदी की कीमतों में आई तेजी का असर गहनों, बर्तनों और सिक्कों की बिक्री पर पड़ रहा है। ग्राहक इस समय हल्के वजन के गहने, बर्तन और सिक्कों की ज्यादा मांग कर रहे हैं। चांदी के दस ग्राम के सिक्का का भाव बढ़कर इस समय 540 रुपये हो गया है जबकि दीपावली पर इसका भाव 360 रुपये था। उन्होंने बताया कि चांदी का डिनर सैट 22 से 25 हजार रुपये में बन जाता था जबकि इस समय 55 से 60 हजार रुपये लग जाते हैं। पर्ल इंडिया इंटरनैशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस के पारिक ने बताया कि चांदी के गहनों की कीमतें बढऩे से निर्यात आर्डर भी पहले की तुलना में 20 से 25 फीसदी तक कम हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है इसीलिए गहनों में घरेलू मांग तो बराबर है लेकिन बर्तन, मूतियों और सिक्कों में मांग कम आ रही है। दिल्ली बुलियन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि चांदी का भाव बढऩे से आभूषण, बर्तन, सिक्कों और मूर्तियों की कुल बिक्री पहले की तुलना में कम हो गई है। घरेलू बाजार में चांदी का भाव विदेशी तेजी-मंदी के आधार पर तय होता है। मिस्र में शुरू हुई राजनीतिक उथल-पुथल दूसरे अरब देशों में भी फैल रही है। इसी वजह से निवेशक कीमती धातुओं में जमकर निवेश कर रहे हैं। सोने के मुकाबले चांदी के दाम अब भी कम है इसीलिए निवेशक चांदी की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में बुधवार को 300 रुपये की नरमी आकर भाव 49,300 रुपये प्रति किलो रह गए। घरेलू बाजार में चालू महीने में चांदी के दाम 13 फीसदी बढ़ चुके हैं। 31 जनवरी को दिल्ली में चांदी का भाव 43,600 रुपये प्रति किलो था। एंजेल कमोडिटी के बुलियन विश£ेषक अनुज गुप्ता ने बताया कि चालू महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में 18.1 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पहली फरवरी को विदेशी बाजार में चांदी का भाव 28.10 डॉलर प्रति औंस था जबकि बुधवार को 33.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। विश्व स्तर पर राजनीतिक उठा-पटक के कारण चांदी की कीमतों में और भी तेजी की ही संभावना है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें