11 जून 2009

एनसीडीएक्स की स्पॉट ट्रेडिंग होगी जल्द शुरू

मुंबई : देश का सबसे बड़ा एग्री-ट्रेडिंग कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीएक्स तेज रफ्तार से अपनी सब्सिडियरी एनएसपीओटी (एनसीडीईएक्स स्पॉट एक्सचेंज) के तहत इलेक्ट्रॉनिक स्पॉट ट्रेडिंग गतिविधि को शुरू करने की ओर बढ़ रहा है। एनएसपीओटी की योजना मंडी आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट की है जिसमें देश भर की एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म से जोड़ना शामिल है। इस बारे में एक्सचेंज की कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सरकारों से बातचीत शुरू हो चुकी है। एनएसपीओटी के प्रमुख राजेश सिन्हा ने कहा कि मंडी आधुनिकीकरण नेशनल स्पॉट बाजार की दिशा में पहला ठोस कदम होगा। इससे किसानों को पारदर्शी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। एनएसपीओटी पहले ही ऑनलाइन स्क्रीन आधारित ट्रेडिंग सिस्टम अपने सदस्यों को मुहैया करा रहा है। इसे पूरे देश में इंटरनेट के जरिए देखा जा सकता है। इसमें कमोडिटी की क्वालिटी, डिलीवरी वाले लॉट और डिलीवरी की जगह का कारोबार करने से पहले ही पता चल जाता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें