कुल पेज दृश्य

10 जून 2009

अंतरराष्ट्रीय तेजी से चांदी 300 रुपये प्रति किलो महंगी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने से दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर भाव 23,000 रुपये प्रति किलो हो गए। हाजिर बाजार में आई तेजी से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में भी करीब 1.15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी आने का असर दिल्ली सराफा बाजार पर पड़ा है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में चांदी के भाव 14.80 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से 15.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। आठ जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 14.89 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। हाजिर बाजार में आई तेजी का असर वायदा बाजार पर भी देखा गया। एमसीएक्स में जुलाई महीने के वायदा अनुबंध के भाव 23,293 रुपये प्रति किलो पर खुले तथा करीब 1.15 फीसदी की तेजी आकर 23,618 रुपये किलो पर कारोबार करते देखा गया। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में भी 30 रुपये की तेजी आकर भाव 14,830 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। गोयल ज्वैलर्स के वी. के. गोयल ने बताया कि जिस तरह से शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है, उसे देखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में अभी भारी तेजी की संभावना तो नहीं है लेकिन अगर विदेशी बाजार में तेजी जारी रही तो घरेलू बाजार भी तेज रह सकते हैं। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: