Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
07 अप्रैल 2009
इंडोनेशिया में पाम तेल पर निर्यात कर लगने की संभावना
इंडोनेशिया अपने यहां क्रूड पाम तेल की सुलभता सुनिश्चित करने के लिए क्रूड पाम तेल और उसके डेरिवेटिव्स पर टैक्स लगा सकता है ताकि इसका निर्यात हत्सोत्साहित किया जा सके। यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी। अर्थव्यवस्था समन्वय मंत्री के डिप्टी बायु कृष्णामूर्ति ने बताया कि सरकार क्रूड पाम तेल और उसके डेरिवेटिव्स पर 1.5 से 2 फीसदी निर्यात कर लगाने पर विचार कर रही है। हालांकि पाम तेल के भाव विश्व बाजार में 700 डॉलर प्रति टन से नीचे ही बने हुए हैं। इंडोनेशिया ने पिछले अक्टूबर से इस तरह के उत्पादों पर निर्यात शुल्क शून्य ही रखा है। पाम तेल के भाव 700 डॉलर प्रति टन से ऊपर नहीं निकले। कमजोर मांग और गिरते मूल्यों के बीच पाम तेल का निर्यात बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया ने अभी तक यह नीति अपनाई। लेकिन इंडोनेशियाई करेंसी रुपैया कमजोर होने और पाम तेल महंगा होने से निर्यात बढ़ने लगा है। इससे घरलू बाजार में सप्लाई घटने लगी। पिछले साल वनस्पति तेल के प्रमुख सेंटर रोटरडम में क्रूड पाम तेल का औसत हाजिर भाव के लिए सरकार का संदर्भित मूल्य 588 डॉलर प्रति टन रहा। कृष्णमूर्ति ने बताया कि पाम तेल के भाव बढ़कर 650 डॉलर प्रति टन तक हो गए हैं। ऐसे में निर्यात बाजार में क्रूड पाम तेल बेचना काफी आकर्षक हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार डॉलर के विरुद्ध रुपैया कमजोर होने से भी सरकार चिंतित है। इससे पाम तेल निर्यात और आकर्षक होता जा रहा है। पाम तेल का निर्यात डॉलर मूल्य में ही होता है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें