11 अप्रैल 2009

शुल्क मुक्त आयात से भी चीनी न होगी सस्ती

केंद्र सरकार ने चीनी की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए इस पर लागू 60 फीसदी आयात शुल्क को समाप्त करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। चुनाव आयोग से इसकी इजाजत मिलने के साथ ही यह फैसला लागू जाएगा। वैसे, इसके बावजूद घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में उम्मीदों के अनुरूप गिरावट नहीं आई है। दिल्ली थोक बाजार में शुक्रवार को चीनी की कीमतें केवल 20 रुपये की गिरावट दर्शाते हुए 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ र्गई।इंडिया शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के महानिदेशक शांति लाल जैन ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय चीनी (व्हाइट शुगर) के दाम 390-400 डॉलर प्रति टन हैं। 40 डॉलर प्रति टन के हिसाब से शिपिंग भाड़ा जोड़ने के बाद आयातित चीनी की कीमतें भारतीय बंदरगाह पर 430-440 डॉलर प्रति टन बैठेंगी। इस आधार पर आयातित चीनी की कीमत पोर्ट पर पहुंच 2210 से 2260 रुपये प्रति क्विंटल पड़ेगी। इसमें 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल का लोकल भाड़ा जोड़ने पर इसके दाम 2310 से 2385 रुपये प्रति क्विंटल बैठेंगे। अभी उत्तर प्रदेश की मिलों में भाव 2350 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।इस्मा के अध्यक्ष समीर एस सोमैया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्हाइट शुगर की ऊंची कीमतों को देखते हुए मौजूदा भावों पर तो आयात होने की संभावना नहीं है। वैसे भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की खरीद शुरू होते ही दाम बढ़ना लगभग तय है। ऐसे में आयातित चीनी के दाम ऊंचे होने से घरेलू बाजारों में भी चीनी के मौजूदा भावों में तेजी का रुख बन सकता है।जैन ने बताया कि चालू फसल सीजन में देश में चीनी का उत्पादन 145 लाख टन है। 80 लाख टन का बकाया स्टॉक मिलाकर कुल उपलब्धता 225 लाख टन की बैठेगी। उधर हमारी सालाना खपत भी करीब 220 लाख टन रहने की संभावना है। ऐसे में नए सीजन में बकाया स्टॉक न के बराबर रहेगा। चीनी के थोक व्यापारी सुधीर भालोठिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने कीमतों को स्थिर बनाए रखने के लिए पहले शुल्क रहित रॉ शुगर को आयात करने के बाद रिफाइंड करके घरेलू बाजार में बेचने की छूट दी, उसके बाद स्टॉक लिमिट लगाई जिससे कुछ समय के लिए थोक बाजार में इसकी कीमतों में हल्की गिरावट आई थी। 20 मार्च को थोक बाजार में चीनी के दाम 2200 रुपये प्रति क्विंटल थे, जबकि शुक्रवार को इसके भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस दौरान इसमें करीब 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वायदा बाजार में भी इस दौरान चीनी की कीमतों में 7.5 फीसदी की तेजी देखी गई। एनसीडीईएक्स में अप्रैल महीने के वायदा में 20 मार्च को चीनी के भाव 2033 रुपये प्रति क्विंटल थे, जबकि नौ अप्रैल को भाव बढ़कर 2187 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें