09 अप्रैल 2009
निवेशकों ने किया शेयर बाजार का रुख तो सोने में गिरावट
नई दिल्ली : राजधानी में सोने में गुरुवार को 350 रुपये की गिरावट रही और यह 14,385 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट्स में शेयर बाजार के चढ़ने से सोने में बिकवाली नजर आई। चांदी भी 230 रुपये लुढ़ककर 20,700 रुपये किलो पर बंद हुई। मंदी से लड़ने के लिए जी-20 में राहत पैकेज के बारे में ऐलान से दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। विदेशी बाजारों में भी सोने में गिरावट देखी गई और यह 889.80 डॉलर से गिरकर 877.50 डॉलर पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से भी सोना सस्ता हो रह है। चांदी हाजिर 230 रुपये की गिरावट से 20,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि चांदी के सिक्कों में 100 रुपये की कमी रही और इसके भाव 27,700 रुपये(खरीद) और 27,800 रुपये(बिक्री)प्रति 100 पीस रहे। स्टैंडर्ड गोल्ड और जेवर में 350-350 रुपये की गिरावट रही और ये क्रमश: 14,385 रुपये और 14,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें