Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
20 अप्रैल 2009
आयरन ओर का निर्यात 17 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। चीन की स्टील कंपनियों की ओर से बढ़ती मांग के बूते फरवरी में आयरन ओर का निर्यात लगभग 17 प्रतिशत बढ़ गया। आयरन ओर के खनन से जुड़ीं कंपनियों की सर्वोच्च संस्था एफआईएमआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (एफआईएमआई) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष (2008-09) के फरवरी महीने में आयरन ओर का निर्यात 1.08 करोड़ टन रहा था। इसी तरह पिछले वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) के दौरान यह 1.3 प्रतिशत बढ़कर 9.16 करोड़ टन पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 9.04 करोड़ टन रहा था। फरवरी में आयरन ओर के निर्यात में वृद्धि के बावजूद इससे जुड़ीं कंपनियों की स्पॉट मार्केट में मांग और आपूर्ति दोनों में मार्च से कमी आनी शुरू हो गई है क्योंकि स्टील कंपनियां अपनी इकाइयों की पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रही हैं। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें