Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
29 सितंबर 2008
हरियाणा में धान और बाजरा की आवक बढ़ी
हरियाणा की मंडियों में चालू खरीफ खरीद विपणन मौसम के लिए धान व बाजरे की आवक जोर पकड़ने लगी है। अब तक 69595 मीट्रिक टन धान व 119370 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि धान की कुल आवक में से 28776 मीट्रिक टन की खरीद राज्य की विभिन्न छह सरकारी एजेंसियों द्वारा तथा शेष 40819 मीट्रिक टन धान की खरीद प्राइवेट मिल मालिकों एवं व्यापारियों द्वारा की गई जिसमें से 14532 टन लेवी तथा 26287 टन गैर लेवी धान शामिल है। इसी प्रकार बाजरा की कुल आवक में से सरकारी एजेंसियों द्वारा 101434 मीट्रिक टन की खरीद तथा शेष 17936 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद व्यापारियों द्वारा की गई।विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की गई बाजरा व धान की खरीद की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हैफेड ने 38949 मीट्रिक टन बाजरा तथा 9514 मीट्रिक टन धान की, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 15010 मीट्रिक टन बाजरा व 10465 मीट्रिक टन धान, हरियाणा कृषि उद्योग निगम ने 18,913 मीट्रिक टन बाजरा तथा 5050 मीट्रिक टन धान, कानफैड ने 16,219 मीट्रिक टन बाजरा व 3747 मीट्रिक टन धान तथा हरियाणा भंडागार निगम ने 12343 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की।उन्होंने बताया कि राज्य में सोनीपत जिला 16965 मीट्रिक टन बाजरा की आवक के साथ अग्रणी स्थान पर है जबकि महेंद्रगढ़ (नारनौल) जिला में 16601 मीट्रिक टन, रेवाड़ी जिला में 15524 मीट्रिक टन, जिला हिसार में 15340 मीट्रिक टन, रोहतक में 12422 मीट्रिक टन, जींद में 9730 मीट्रिक टन, भिवानी में 8623 मीट्रिक टन, मेवात में 7494 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 2800 मीट्रिक टन तथा कैथल जिले में 3673 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कुरुक्षेत्र जिला 29625 मीट्रिक टन धान की आवक के साथ राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि करनाल जिला 20179 मीट्रिक टन के साथ दूसरे, कैथल जिला 6853 मीट्रिक टन के साथ तीसरे, फतेहाबाद 5910 मीट्रिक टन के साथ चौथे तथा यमुनानगर जिला 4858 मीट्रिक टन धान की आवक के साथ पांचवे स्थान पर बना हुआ है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें