Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
30 सितंबर 2008
इकॉनमी में बदहाली से गोल्ड की चमक बढ़ी
मुंबई: इकॉनमी का हाल बुरा है , बैंक तबाह हो रहे हैं , शेयर बाजार गिर रहे हैं , लेकिन गोल्ड में तेजी है। एमसीएक्स में सोने का अक्टूबर कॉन्ट्रेक्ट 13,478 रुपए प्रति दस ग्राम पर है यानी 23 रुपए की तेजी। अमेरिकी बाजारों में सोना सोमवार को लगभग 5 परसेंट चढ़ गया। इसने 914 डॉलर प्रति औंस का दिन का सबसे ऊपर का स्तर भी बनाया। मंगलवार सुबह सोना न्यूयॉर्क की नोशनल क्लोजिंग से थोड़ा ऊपर 903.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। पढ़े: ग्लोबल क्राइसिस में सोना है सही इनवेस्टमेंट हालांकि सोना अभी भी लाइफटाइम हाई 1,030 से नीचे चल रहा है। गोल्ड ने ये लेवल इसी साल मार्च में बनाया था। अमेरिकन प्रेसस मेटल्स एडवाइजर्स के एमडी जैफ्री निकोलस के मुताबिक , गोल्ड में तेजी इस बात का सबूत है कि विश्व की अर्थव्यवस्था बुरे हाल में है। अब अमेरिका और दूसरे देशों की सरकारें अगर इस संकट से बचने का कोई तरीका निकालती हैं , तो सोने में करेक्शन देखा जा सकता है। लेकिन लॉग टर्म व्यू देखें तो गोल्ड में अभी मजबूती बनी रहेगी। निकोलस कहते हैं कि सोना इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरूआत में 1 , 000 के स्तर पर जा सकता है। सोने में तेजी की सबसे बड़ी वजह ये है कि निवेशक जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट से पैसे हटाकर गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश में पैसे लगा रहे हैं। (ET Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें