नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित अरहर, मसूर के साथ ही चना और काबूली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि उड़द की कीमतें स्थिर हो गई।
वर्तमान हालात में, देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की वजह से दालों में मांग सीमित ही बनी है, क्योंकि कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे दालों की सप्लाई प्रभावित होगी, तथा भविष्य में दालों की उपलब्धता में भी कमी आने की आशंका है।
मिलों की मांग बढ़ने से लेमन अरहर के साथ ही अरुषा अरहर की कीमतों में 50 से 75 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,550 रुपये और 6,250-6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। ट्रेडर्स-मिलर्स को आयात लाइसेंस के आवंटन में देरी होने की आशंका है क्योंकि डीजीएफटी द्वारा दलहन आयात के लिए लाइसेंस जारी करने पर मद्रास उच्च न्यायालय ने स्टे जारी कर रखा है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार डीजीएफटी एक पखवाड़े के भीतर लाइसेंस जारी कर सकती है।
आयातित स्टॉक कम होने के साथ ही मिलों की मांग से कनाडा लाईन की मसूर के दाम मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर तथा आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव मुंबई में 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। देश भर की मंडियां बंद होने से मसूर की आवक नहीं के बराबर हो रही है, साथ ही पड़ते नहीं लगने के कारण आगे आयातित मसूर नहीं आयेगी, जबकि मिलर्स और स्टॉकिस्ट नीचे दाम पर बिकवाली नहीं करेगे, इसलिए मसूर की कीमतों में सुधार आया है।
कनाडा में मसूर के दाम तेज हुए हैं। कनाडा क्रिमसन किस्म की मसूर में व्यापार 740 से 775 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ के आधार पर हो रहा था, जबकि अब इसका भाव 800 डॉलर प्रति टन सीएंडफ है। कनाडा की क्रिमसन किस्म की मसूर का व्यापार नेपाल के लिए 810 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ के आधार पर कारोबार किया।
तंजानिया लाईन के चना के साथ ही रूस-सूडान के काबूली चना में मिलों की अच्छी बनी रही जिससे इनकी कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
दाल मिलों की सीमित मांग बनी रहने से बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतें क्रमश: 7,550 और 7,450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 129 रुपये की तेजी आई, जबकि जून वायदा अनुबंध में इसके भाव में 127 रुपये का सुधार आया।
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें