नई दिल्ली। बढ़े भाव में बिनौला और कपास खली में थोक बाजार में मांग कमजोर होने से इनके दाम रुक गए हैं, व्यापारियों के अनुसार खरीददार नीचे दाम पर खरीद करना चाह रहे थे, लेकिन मिलों ने भाव में कटौती नहीं की, इसलिए हाजिर में व्यापार सीमित मात्रा में ही हुआ। कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने मंगलवार को हरियाणा के सिरसा में बिनौला का बिक्री भाव 2580-2600 रुपये से बढ़ाकर 2,620 से 2,660 रुपये प्रति क्विंटल तय किया, लेकिन हाजिर में मांग कमजोर होने से यार्न मिलों की बिक्री सीमित मात्रा में ही हुई।
व्यापारियों के अनुसार सीसीआई ने मंगलवार को हरियाणा में बिनौला के बिक्री भाव में बढ़ोतरी तो की, लेकिन हाजिर में ग्राहकी कमजोर ही रही। इससे हाजिर बाजार में दाम रुक गए, लेकिन इन भाव में मांग नहीं बढ़ पाई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सीसीआई ने सिरसा में 2,620 से 2,660 रुपये की दर से 10,950 टन बिनौला की बिक्री की। औरंगाबाद में इस दौरान 2,470 रुपये के भाव पर 550 टन, गुंटूर में 2,400 रुपये के भाव पर 110 टन तथा आदिलाबाद में 2,420 के भाव पर 3,550 टन बिनौला बेचा। वारंगल और महबूबनगर में 2,300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर क्रमश: 1,560 और 2,430 टन बिनौला की बिक्री सीसीआई ने की।
हरियाणा के आदमपुर में मंंगलवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 2625 से 2685 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि इस दौरान कपास खली के दाम 2225 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सिरसा में कपास खली के भाव बढ़कर 2,160 से 2,200 रुपये और असंध में कपास खली का व्यापार 2,350 से 2,400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। कैथल में बिनौला के भाव में 30 रुपये का सुधार आरक भाव 2,370 से 2,510 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बरवाला में कपास खली का भाव 2,260 से 2,300 रुपये और उचाना में 2,350 से 2,420 रुपये तथा नरवाना में 2,350 से 2,420 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
राजस्थान के खैरथल में मंगलवार को बिनौला के भाव 2425-2500 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे, लेकिन इन भाव में ग्राहकी काफी कमजोर रही। व्यापारियों के अनुसार खरीददार नीचे दाम पर मांग कर रहे हैं।
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें