आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय आयातकों से खरीद से शनिवार को बर्मा में लेमन अरहर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। लेमन अरहर की कीमतों में 10 डॉलर प्रति टन की तेजी आकर भाव 810 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ बोले गए।
इसी तरह से आयातित उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में भी आज तेजी आई, लेकिन कोई व्यापार नहीं हुआ। उड़द एफएक्यू के भाव में 15 डॉलर की तेजी आकर भाव 970 डॉलर और एफएक्यू के भाव में 25 डॉलर की तेजी आकर 1,180 डॉलर प्रति सीएडंएफ बोले गए।
भारतीय आयातकों ने करीब 70 से 80 केंटनरों के आयात सौदे लेमन अरहर के 765 डॉलर प्रति टन एफओबी के आधार पर किए। इस बीच, भारत के खरीदार अभी भी सक्रिय हैं।
स्थानीय व्यापारी के अनुसार, भारत के लिए दो वैसल अगले सप्ताह रवाना होंगे तथा एक वैसल 6 नवंबर को रवाना होने की उम्मीद।
केंद्र सरकर ने हाल में चार लाख टन अरहर आयातकों को लाइसेंस जारी किए हैं, डीजीएफटी के अनुसार अरहर का आयात 15 नवंबर 2020 तक होगा।.......... आर एस राणा
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें