आर एस राणा
नई दिल्ली। मौठ के भाव में सुस्ती दीपावली सीजन की मांग के चलते आज टूटती नजर आ रही है। गिफ्ट पैकिंग के मिले ऑर्डर से बीकानेर में मौठ के भाव आज राजस्थान की मंडियों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए। जयपुर में मोठ के भाव बढ़कर 5,600 से 5,800 रुपये और बीकानेर मंडी में 5,800 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। अन्य दालों की कीमतों मेंं भी आज 25 से 50 रुपये का सुधार आया।
व्यापारियों के अनुसार मोठ में अधिकतर सौदे नमकीन निर्माताओं की ओर से हुए। राजस्थान के बाहर की फर्मों ने भी खरीद की। राजस्थान की मंडियों में आज भी मूंग 50 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा, एमपी, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु से आई मांग का असर बाजार पर दिखा। रिटेल फूड चेन की ओर से मूंग की खरीद ने भी कीमतों में तेजी को सपोर्ट किया है। रिलायंस अपने रिटेल स्टोर्स के लिए ही अकेले मेड़ता मंडी से ही अब तक तीन हजार टन मूंग की खरीद कर चुका है। उड़द आज सुबह के सत्र में गिरावट पर रही, हालांकि बाद में रिकवर कर बढ़त के साथ बंद हुई। उड़द कलकत्ता और चेन्नई में भी आज पचास रुपए प्रति क्विंटल के साथ बंद हुई। कनार्टक और दिल्ली सहित आधा दर्जन राज्यों की मिलों से आई पूछताछ के बाद कीमतों में तेजी देखी गई।
श्रीगंगानगर मंडी में आज मूंग की 6000 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 5700 बोरी, नागौर मंडी में 4200 बोरी आवक रही। नौखा मंडी में मौठ 2500 बोरी आमद रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 2200 बोरी और उड़द 1900 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 1500 बोरी नए मूंग की आवक रही। मूंग की बोरी का वजन 60 किलो से लेकर 80 किलो तक है।.......... आर एस राणा
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें