फरवरी वायदा के अनुबंध में 13 जनवरी के लिए ग्वार सीड के वायदा अनुबंध में इस समय भाव चल रहे हैं 3,350 रुपये, इसमें खरीददारी 3,330 से 3,340 रुपये प्रति क्विंटल पर करें तथा 3,318 रुपये प्रति क्विंटल पर स्टॉप लोस लगाएं............टारेगट 3,375 रुपये प्रति क्विंटल का है। (मार्किट की खबर के हिसाब से यह केवल सलाहभर है, जोखिम के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें