कुल पेज दृश्य

09 फ़रवरी 2015

ओएमएसएस के तहत गेहूं बेचने के लिए एफसीआई ने मांगी निविदा


हरियाणा से 2.46 लाख टन और राजस्थान, उत्तर प्रदेष से क्रमषः एक-एक लाख टन गेहूं बेचेगी एफसीआई
आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं बेचने के लिए हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेष के फ्लोर मिलों से निविदा आमंत्रित की है। फ्लोर मिलों को गेहूं की खरीद के लिए एनसीडीईएक्स स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनस्पॉट) में ई-निलामी में भाग लेना होगा। एफसीआई के सू़त्रों के अनुसार एनस्पॉट पर इस गेहूं की निलामी 12 फरवरी 2015 को होगी तथा फ्लोर मिलर न्यनूतम 100 टन और अधिकतम 3,500 टन गेहूं की खरीद कर सकते हैं।
ई-निलामी के माध्यम से ओएमएसएस के तहत सबसे ज्यादा गेहूं की बिकवाली हरियाणा से 2,46,700 टन की जायेगी। इसमें से 1,00,700 टन गेहूं की बिकवाली डेडीकेट फ्रेट मूवमेंट के आधार पर की जायेगी। हरियाणा में एफसीआई द्वारा मांगी गई निविदा में 2,46,700 टन गेहूं नई फसल का है। ओएमएसएस के तहत एफसीआई हरियाणा में नए गेहूं की बिक्री 1,570 रूपये और पुराने गेहूं की बिक्री 1,500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से कर रही है। राज्य में स्थित एफसीआई के भिन्न-भिन्न गोदामों से इस गेहूं को बेचने के लिए निविदा मांगी गई है।
उधर राजस्थान की रोलर फ्लोर मिलों के लिए एफसीआई ने ओमएसएस के तहत एक लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है। इसकी बिकवाली भी एनस्पॉट पर ई-निलामी के माध्यम से की जायेगी तथा निविदा 12 फरवरी 2015 को भरी जायेंगी। राज्य में पुराने गेहूं की बिक्री 1,581 रूपये और नए गेहूं की बिक्र 1,651 रूपये प्रति क्विंटली की दर से की जा रही है।
उत्तर प्रदेष की रोलर फ्लोर से भी एफसीआई ने एक लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है। राज्य में इस गेहूं की बिक्री एनस्पॉट पर ई-निलामी के माध्यम से की जायेगी तथा निविदा 12 फरवरी 2015 को भरी जायेंगी। उत्तर प्रदेष में एफसीआई ने पुराने गेहूं के बिक्री भाव 1,586 रूपये और नए गेहूं के बिक्री भाव 1,656 रूपये प्रति क्विंटल तय कर रखे हैं।
एफसीआई ओएमएसएस के तहत चालू सीजन में अभी तक 32.10 लाख टन गेहूं की बिक्री कर चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 38.35 लाख टन गेहूं बेचा था। केंद्र सरकार ने ओएमएसएस के तहत 100 लाख टन गेहूं का आवंटन किया हुआ है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: