ग्रीस पर तस्वीर साफ न होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले 5 हफ्ते के निचले स्तर तक फिसल चुका है। हालांकि निचले स्तर से थोड़ा संभलने की कोशिश कर रहा है। कॉमैक्स पर सोना अभी भी 1220 डॉलर के नीचे है। चांदी में भी दबाव बना हुआ है। वहीं अमेरिका में भंडार बढ़ने से नायमैक्स पर क्रूड 50 डॉलर के नीचे का स्तर छू चुका है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26600 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.75 फीसदी टूटकर 37100 रुपये के बेहद करीब आ गई है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 3100 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 175 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स की बात करें तो कॉपर की चाल सपाट है और ये 351.5 रुपये पर नजर आ रहा है। एल्युमिनियम की चाल भी सपाट है और इसका भाव 113.2 रुपये पर है। लेड में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त आई है, निकेल 0.1 फीसदी गिरकर 916.4 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 132 रुपये के नीचे आ गया है।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर गेहूं करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 1630 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सरसों 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 3300 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 3850 रुपये पर आ गया है।
एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 170, स्टॉपलॉस - 162 और लक्ष्य - 185
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3050, स्टॉपलॉस - 2950 और लक्ष्य - 3230..... स्रोत : Moneycontrol.com

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें