10 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में क्या करें

कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2.25 फीसदी फिसलकर 3230 रुपये पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बिकवाली हावी है। दरअसल सिटी ग्रुप ने कच्चे तेल पर अनुमान घटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रूड का दाम 20 डॉलर तक गिर सकता है।

सिटी ग्रुप के मुताबिक रूस और ब्राजील जैसे देशों में रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है जबकि सऊदी अरब, इराक और ईरान जैसे ट्रेडिशनल क्रूड प्रोड्यूसर्स को अपने मार्केट शेयर को बचाने के लिए दाम घटाना पड़ रहा है। इस बीच इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने भी क्रूड पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। एजेंसी के मुताबिक 2020 तक अमेरिका दुनिया में सबसे बड़ा क्रूड का सप्लायर बनकर सामने आ सकता है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती से घरेलू बाजार में सोने पर दबाव दिख रहा है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26930 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और इसका भाव 37700 रुपये के नीचे आ गया है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी आई है। डॉलर की कीमत 62 रुपये के नीचे आ गई है। रुपये में मजबूती से बेस मेटलस में भी दबाव है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल के दाम गिरे हैं। निकेल और एल्युमीनियम में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। निकेल 0.75 फीसदी गिरकर 936.5 रुपये पर आ गया है और एल्युमिनियम 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 115.1 रुपये पर आ गया है। कॉपर में 0.7 फीसदी, लेड में 0.3 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।

खाने के तेलों में भी मजबूत रुपये का असर साफ दिख रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 456 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोया तेल का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 620 रुपये के नीचे आ गया है।

मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 27050, स्टॉपलॉस - 27255 और लक्ष्य - 26715

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 37460, स्टॉपलॉस - 37235 और लक्ष्य - 37980

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3200, स्टॉपलॉस - 3140 और लक्ष्य - 3315

नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 161.5, स्टॉपलॉस - 159 और लक्ष्य - 165.7

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 352, स्टॉपलॉस - 349.35 और लक्ष्य - 357.7

जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 132.45, स्टॉपलॉस - 131.35 और लक्ष्य - 134.45

लेड एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 113.8, स्टॉपलॉस - 112.7 और लक्ष्य - 115.85

निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 928, स्टॉपलॉस - 917 और लक्ष्य - 949

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3425, स्टॉपलॉस - 3460 और लक्ष्य - 3365

सोया तेल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 620, स्टॉपलॉस - 626 और लक्ष्य - 608

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3305, स्टॉपलॉस - 3340 और लक्ष्य - 3215

चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3480, स्टॉपलॉस - 3440 और लक्ष्य - 3545...स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें