ग्रीस को यूरोजोन से बाहर होने की अटकलों के बीच सोने की चाल बिल्कुल सुस्त हो गई है। कॉमैक्स पर सोना 1235 डॉलर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। आज यूरोजोन के वित्त मंत्रियों की अहम बैठक है, जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है। सोने की तरह चांदी भी सुस्त है और ये 17 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है।
नायमैक्स पर कच्चा तेल फिर से 50 डॉलर के ऊपर चला गया है। लेकिन ब्रेंट क्रूड में दबाव है और इसमें 57 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26870 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 37700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी फिसलकर 3150 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं नैचुरल गैस 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 170 रुपये के नीचे आ गया है।
बेस मेटल्स की चाल सुस्त नजर आ रही है। कॉपर 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 351.4 रुपये पर नजर आ रहा है। एल्युमिनियम की चाल एकदम सपाट है, लेड और जिंक में 0.1-0.1 फीसदी की बढ़त है। वहीं निकेल 0.2 फीसदी बढ़कर 920 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
एनसीडीईएक्स पर चने का अप्रैल वायदा करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 3630 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल सपाट होकर 456 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3220, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3040
जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 132.5, स्टॉपलॉस - 133.5 और लक्ष्य - 130
जियोजित कॉमट्रेड की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3550 और लक्ष्य - 3670
क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 457, स्टॉपलॉस - 461 और लक्ष्य - 453/452......स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें