11 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजार में क्या हो आपकी रणनीति

ग्रीस को यूरोजोन से बाहर होने की अटकलों के बीच सोने की चाल बिल्कुल सुस्त हो गई है। कॉमैक्स पर सोना 1235 डॉलर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। आज यूरोजोन के वित्त मंत्रियों की अहम बैठक है, जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है। सोने की तरह चांदी भी सुस्त है और ये 17 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है।

नायमैक्स पर कच्चा तेल फिर से 50 डॉलर के ऊपर चला गया है। लेकिन ब्रेंट क्रूड में दबाव है और इसमें 57 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26870 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 37700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी फिसलकर 3150 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं नैचुरल गैस 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 170 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल्स की चाल सुस्त नजर आ रही है। कॉपर 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 351.4 रुपये पर नजर आ रहा है। एल्युमिनियम की चाल एकदम सपाट है, लेड और जिंक में 0.1-0.1 फीसदी की बढ़त है। वहीं निकेल 0.2 फीसदी बढ़कर 920 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

एनसीडीईएक्स पर चने का अप्रैल वायदा करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 3630 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल सपाट होकर 456 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3220, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3040

जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 132.5, स्टॉपलॉस - 133.5 और लक्ष्य - 130

जियोजित कॉमट्रेड की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3550 और लक्ष्य - 3670

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 457, स्टॉपलॉस - 461 और लक्ष्य - 453/452......स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें