आज जीरे में जोरदार तेजी आई है। वायदा में इसका दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। जीरे का अप्रैल वायदा 14940 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि हाजिर बाजार में गिरावट का रुख है। मंडियों में नए जीरे की आवक बढ़ रही है। वहीं सोयाबीन का फरवरी वायदा 0.35 फीसदी गिरकर 3460 रुपये नीचे कारोबार कर रहा है।
कॉपर में आज दबाव दिख रहा है। लेकिन इस हफ्ते इसमें शानदार तेजी देखने को मिल चुकी है। खास करके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर इस हफ्ते करीब 4 फीसदी की तेजी दिखा चुका है। जो पिछले 18 महीने में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। चीन में ब्याज दरें घटने और ईसीबी के बेलआउट से कॉपर को सपोर्ट मिला था। वहीं एमसीएक्स पर कॉपर करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 355 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एल्युमीनियम बिल्कुल सपाट होकर 116 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 357, स्टॉपलॉस - 362 और लक्ष्य - 346
एल्युमीनियम एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 116.40, स्टॉपलॉस - 117.80 और लक्ष्य - 114.20
कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोयाबीन एनसीडीईएक्स ( फरवरी वायदा) : खरीदें - 3460, स्टॉपलॉस - 3429 और लक्ष्य - 3520
जीरा एनसीडीईएक्स ( फरवरी वायदा) : बेचें - 14450, स्टॉपलॉस - 14520 और लक्ष्य - 14200.... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें