09 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः सोना संभला, 27000 रु के करीब

सोने में आज हल्की रिकवरी आई है। हालांकि भाव अभी भी पिछले 3 हफ्ते के निचले स्तर के आसपास है। रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की बढ़त से सपोर्ट मिला है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26900 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 37200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। दरअसल अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रोजगार के आंकड़ों से पिछले हफ्ते सोने में तेज गिरावट आई थी।

बेस मेटल्स में आज दबाव है। चीन के खराब ट्रेड डेटा से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर गिर गया है। इसका असर घरेलू कारोबार पर भी पड़ा है। कॉपर, जिंक, निकेल और लेड में गिरावट का रुख है और एल्युमीनियम भी सुस्त है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 353.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 940 रुपये के नीचे आ गया है। लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आई है और नायमैक्स पर इसका दाम 52 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ब्रेंट में 59 डॉलर के करीब कारोबार हो रहा है। हालांकि घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 3240 रुपये के नीचे आ गया है। लेकिन नैचुरल गैस 3.5 फीसदी की मजबूती के साथ 166.6 रुपये पर पहुंच गया है।

निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3210, स्टॉपलॉस - 3150 और लक्ष्य - 3340

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26880, स्टॉपलॉस - 27150 और लक्ष्य - 26550

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 451, स्टॉपलॉस - 448 और लक्ष्य - 456.6.... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें