11 फ़रवरी 2015

केंद्र 14 लाख टन रॉ-षुगर के निर्यात पर देगा इनसेंटिव

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार चालू गन्ना पेराई सीजन 2014-15 में 14 लाख टन रॉ-षुगर के निर्यात पर चीनी मिलों को सब्सिडी देगी। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलाष पासवान ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि चीनी मिलों पर किसानों के बकाए की राषि बढ़ रही है। इसलिए केंद्र सरकार चीनी मिलों को रॉ-षुगर के निर्यात पर सब्सिडी देगी।
उन्होंने बताया कि रॉ-षुगर के निर्यात पर इनसेंटिव देने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रिमंडल को भेजा जा चुका है तथा इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो करना है।
उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सीजन में चीनी मिलों को 3,300 रूपये प्रति टन की दर से सब्सिडी दी गई थी जबकि चालू सीजन में इसे बढ़ाकर 4,000 रूपये प्रति टन किया गया है। चालू पेराई सीजन में अभी तक ही चीनी मिलों पर करीब 11,000 करोड़ रूपया चीनी मिलों पर किसानों का बकाया हो चुका है।
विष्व बाजार में चीनी के दाम कम है जिससे चालू सीजन में निर्यात पड़ते नहीं लग रहे हैं। उत्तर प्रदेष में चीनी के एक्स-फैक्ट्ी भाव 2,625 से 2,675 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि दिल्ली में चीनी के भाव 2,800 से 2,900 रूपये प्रति क्विंटल है।
इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन 2014-15 में 31 जनवरी 2015 तक 134.83 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 117.11 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 260 लाख टन होने का अनुमान है जबकि चीनी की घरेलू खपत सालाना करीब 247 लाख टन है। ऐसे में चालू सीजन में करीब 20 से 25 लाख टन चीनी का बकाया स्टॉक बचने की उम्मीद है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें