Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
31 दिसंबर 2013
एफएमसी ने रिपोर्ट देने की अवधि बढ़ाई
जिंस डेरिवेटिव्ज बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने मुश्किल वक्त से गुजर रहे नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के ई-सीरीज अनुबंधों के फॉरेंसिक ऑडिट की रिपोर्ट सौंपने के लिए चोकसी ऐंड चोकसी (सीऐंडसी) दो सप्ताह का विस्तार दिया है। एनएसईएल 5,500 करोड रुपये के भुगतान संकट से जूझ रहा है। वैश्विक सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉर्टन (जीटी) द्वारा सौंपी गई ऑडिट रिपोर्ट पर कई सवाल उठने के बाद मुंबई की सीऐंडसी को नियामक ने 24 नवंबर को फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया था। जीटी ने बंबई उच्च न्यायालय में पहले अंतिम रिपोर्ट और इसके बाद पूरक रिपोर्ट सौंपी थी, जिस पर न्यायालय में दायर दो ई-सीरीज मामलों के प्रतिनिधि केतन शाह ने सवाल उठाया था। अब एफएमसी के निर्देशों के मुताबिक सीऐंडसी को 7 जनवरी, 2014 तक नियामक को रिपोर्ट सौंपनी है। (BS hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें