Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
24 दिसंबर 2013
लक्ष्य से ज्यादा रहेगी चावल की सरकारी खरीद
आर.एस.राणा नई दिल्ली | Dec 24, 2013, 10:30AM IST
उम्मीद से ज्यादा : 313.34 के लक्ष्य के मुकाबले 370 लाख टन खरीद संभव
चालू खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में चावल की सरकारी खरीद खाद्य मंत्रालय के लक्ष्य से 18% ज्यादा होने का अनुमान है। मंत्रालय ने एमएसपी पर 313.34 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि वास्तव में यह आंकड़ा 370 लाख टन तक जा सकता है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वास्तविक खरीद लक्ष्य से 57-58 लाख टन ज्यादा होने का अनुमान है। आंध ्रप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में खरीद ज्यादा होगी। आंध्र प्रदेश में खरीद का लक्ष्य 40 लाख टन का है जो 65 से 70 लाख टन तक जा सकता है।
उड़ीसा में लक्ष्य 26.50 लाख टन है जबकि खरीद 35-36 लाख टन होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा में खरीद तय लक्ष्य के करीब पहुंच गई है और द. भारत और छत्तीसगढ़ में खरीद बढ़ रही है। पंजाब में 83 लाख टन लक्ष्य के मुकाबले एमएसपी पर अभी तक 81.02 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है। हरियाणा में लक्ष्य 23.95 लाख टन का था। आंध्र प्रदेश में 9.57 लाख टन, छत्तीसगढ़ में 14.09 लाख टन, एमपी से 3.74 लाख टन और यूपी से 2.12 लाख टन की खरीद हुई है। (Business Bhaskar...R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें