Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
13 नवंबर 2013
यूपी में गन्ने के मूल्य पर नहीं हो सका फैसला
मुख्य सचिव ने मिलों को इसी महीने पेराई शुरू करने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश में गन्ना खरीद के लिए राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी कोई फैसला नहीं हो सका। मंगलवार को लखनऊ में राज्य के मुख्य आयुक्त के साथ हुई चीनी मिलों और किसानों की बैठक में मुख्य आयुक्त ने चीनी मिलों को चालू महीने में गन्ने की पेराई शुरू करने के निर्देश दिए। इससे पहले आठ नवंबर को गन्ना आयुक्त सुभाष चंद शर्मा के साथ चीनी मिलों और किसानों की पहली बैठक बेनतीजा रही थी।
सूत्रों के अनुसार मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में जहां किसानों ने पेराई सीजन वर्ष 2013-14 (अक्टूबर से सितंबर) के लिए गन्ने का एसएपी 350 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की मांग की, वहीं चीनी मिलों ने रंगराजन समिति की सिफारिशों के आधार पर गन्ने का मूल्य चीनी की कीमतों से जोड़कर तय करने की मांग की। इसके आधार पर गन्ने का मूल्य 240 रुपये प्रति क्विंटल बनता है।
मुख्य आयुक्त ने चीनी मिलों से कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मिलें 20 से 25 नवंबर तक और राज्य की बाकी मिलें 30 नवंबर तक गन्ने की पेराई आरंभ कर दें। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि मिलों ने पेराई पहले आरंभ कर दी हो, और गन्ने का एसएपी बाद में तय हुआ है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के महानिदेशक अबिनाश वर्मा ने कहा कि हमने राज्य सरकार से गन्ना नीति तय करने की मांग की है। इस बार स्थिति एकदम अलग है, चीनी के दाम कम होने के कारण मिलों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है।
इसलिए राज्य सरकार को इस उद्योग को बचाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। चीनी के एक्स-फैक्ट्री दाम उत्तर प्रदेश में इस समय 2,900 से 3,050 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि मिलों को लागत करीब 3,500 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल की आती है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन 2012-13 का चीनी मिलों पर अभी करीब 2,300 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वी एम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को यह फैसला एक महीने पहले ही ले लेना चाहिए था क्योंकि मिलों द्वारा पेराई आरंभ नहीं करने से किसानों को मजबूरन अपना गन्ना औने-पौने दाम पर कोल्हू संचालकों को बेचना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और चीनी मिलें आपस में मिली हुई है तथा किसानों को मोहरा बना रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सीजन वर्ष 2012-13 के लिए गन्ने का एसएपी 275 से 290 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था, इसमें सामान्य किस्म के गन्ने का एसएपी 280 रुपये प्रति क्विंटल था। (Business Bhaskar....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें