Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
14 नवंबर 2013
प्याज के भाव होंगे नरम!
प्याज के आंसू रो रही आम जनता को राहत मिलने के संकेत दिखने लगे हैं। देश की प्रमुख प्याज मंडियों में नई फसल की आवक शुरू हो गई है। उम्मीद है कि इस वजह से आने वाले समय में प्याज के भाव में नरमी आ सकती है। दरअसल प्याज के भाव में आई जबरदस्त तेजी आम जनता ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी चिंता का सबब बन चुकी है।
बाजार के सूत्रों ने बताया कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्टï्र की मंडियों में प्याज की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मंडियों में प्याज का भाव अगस्त के बाद सबसे कम स्तर पर है।
राष्टï्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास संस्थान के निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा, 'नई फसल की आवक शुरू हो गई है और अभी गुजरात, महाराष्टï्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से प्याज की आवक बढ़ेगी। इससे थोक बाजार में प्याज का भाव 20 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ जाएगा। अब प्याज के भाव गिरेंगे।Ó
अहमदाबाद और मुंबई के खुदरा बाजार में प्याज का भाव 50 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। दिवाली से कुछ दिन पहले तक देश के कई हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा था। कारोबारियों को उम्मीद है कि खुदरा बाजार में भाव 40 रुपये प्रति किलोग्राम से कम भी हो सकते हैं।
अहमदाबाद के चिमनभाई पटेल एपीएमसी के एक कारोबारी ने बताया, 'बाजार में सौराष्टï्र और महाराष्टï्र इलाके से प्याज की आवक शुरू हो गई है। बाजार में मांग स्थिर होने और नई फसल की आवक से भाव नरम हुए हैं। हमें भाव में और गिरावट आने की उम्मीद है।Ó
देश के सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में इस महीने के शुरू में जहां प्याज की आवक 400 क्विंटल थी वहीं अब यह बढ़कर 8100 क्विंटल हो गई है। मंडी में 6 नवंबर को प्याज 4,200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा था लेकिन आज यह लुढ़ककर 2,950 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें