Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
23 नवंबर 2013
एनसीडीईएक्स पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्ती
एग्री कमोडिटी में कारोबार कराने वाला देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स और बेतूल ऑयल आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल काली मिर्च वायदा में हुए गोलमाल का मामला फिर से गरमा गया है।
कारोबारियों की शिकायत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनसीडीईएक्स से 1 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। कारोबारियों का आरोप है कि एनसीडीईएक्स ने अबतक उनके 6800 टन काली मिर्च की डिलिवरी नहीं दी है।
हालांकि इस आरोप के जवाब में एनसीडीईएक्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये सारे आरोप बेतूल ऑयल और उसकी सहयोगी कंपनियों के सांठगांठ का नतीजा है।
इस बीच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भी एनसीडीईएक्स पर हुए काली मिर्च घोटाले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बेतूल ऑयल से सारे दस्तावेज मांग लिए हैं। (Hindi>moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें