Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
11 अक्टूबर 2013
कमोडिटी बाजार: सोने-चांदी में आगे क्या करें
एग्री कमोडिटीज में आज का कारोबार बंद हो गया है। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश से सरसों में तेजी और एनसीडीईएक्स पर सरसों करीब 1 फीसदी चढ़ी। दरअसल बारिश से इसकी बुआई में देरी हो सकती है। आमतौर पर इस महीने के अंत से सरसों की बुआई शुरू हो जाती है। लेकिन खेतों में पानी लगे होने की वजह अब इसे तैयार होने में करीब 10-15 दिन की देरी हो सकती है।
वहीं, एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी से ज्यादा गिरा। कारोबार में सोयाबीन 3600 रुपये के नीचे तक आ गया था। रुपये में मजबूती से खाने के तेलों में भी दबाव दिखा। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.7 फीसदी और एमसीएक्स पर सीपीओ करीब 0.5 फीसदी गिरा।
एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी चढ़ा। गेहूं में 0.25 फीसदी की बढ़त आई। वहीं, चीनी 1 फीसदी टूटी। हल्दी 4 फीसदी लुढ़की। धनिया 0.75 फीसदी और जीरा 1 फीसदी गिरे। लाल मिर्च में 0.5 फीसदी की मजबूती आई। एमसीएक्स पर इलायची 1.7 फीसदी चढ़ी।
जियोजित कॉमट्रेड की निवेशकों के लिए टिप्स
कॉटन एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 20290-20320, स्टॉपलॉस - 20150, लक्ष्य - 20430-20480
कपास खली एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 1540, स्टॉपलॉस - 1520, लक्ष्य - 1560-1565
शाम के सत्र में नॉन-एग्री में क्या करें
सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना 29700 रुपये के स्तर पर है। कॉमैक्स पर सोना 1290 डॉलर के भी नीचे फिसल गया है। सोने के साथ चांदी में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 1.25 फीसदी टूटकर 48000 रुपये के नीचे। कॉमैक्स पर चांदी 21.5 डॉलर के स्तर पर है।
कच्चे तेल में भी गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का भाव 101.5 डॉलर के स्तर पर है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 6230 रुपये तक गिर गया है। अमेरिका में बजट और कर्ज संकट को लेकर अनिश्चितता खत्म नहीं हो रही है। ऐसे में बाजार में चिंता बढ़ती जा रही है।
घरेलू बाजार में एल्यूमिनियम के अलावा बाकी बेस मेटल्स में बढ़त है। एमसीएक्स पर कॉपर 444 रुपये के स्तर पर है। लेड, निकेल और जिंक 0.75-0.5 फीसदी मजबूत हैं। एल्यूमिनियम में मामूली गिरावट है।
बोनांजा कमोडिटी की निवेशकों के लिए टिप्स
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 47300, स्टॉपलॉस - 47500, लक्ष्य - 46850
निकेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 840, स्टॉपलॉस - 850, लक्ष्य - 825 (Hindi>Moneycantrol.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें