Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
18 अक्टूबर 2013
3,000 रु के प्रीमियम पर मिल रहा है सोना
2,500-3,000 रुपये का प्रीमियम देकर भी सोना खरीदने में दिक्कत हो रही है। बुलियन कारोबारियों और जौहरियों के लिए इस त्योहारी सीजन और शादी में बढ़ती मांग को पूरा करने में मुश्किल हो रही है।
देश के सभी जौहरी और बुलियन कारोबारी इन दिनों परेशान हैं, उन्हें सोना सप्लाई करने वाली कंपनियां एमएमटीसी, एसटीसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई हर 10 ग्राम पर 2,500-3,000 रुपये का प्रीमियम वसूल रही हैं।
इतना ही नहीं छोटे जौहरियों की दिक्कत ये है की उन्हें रिटेल में 1-2 किलो सोना खरीदना हो तो, कंपनियां इससे इनकार कर देती हैं। कारोबारियों का ये भी आरोप है कि ज्वेलरी के बिजनेस में बड़ी कंपनियां ऊंचा प्रीमियम देकर सोना खरीद लेती हैं।
नवरात्रि के बाद धीरे-धीरे सोने की खरीदारी बढ़ रही है। कुछ ही दिनों बाद दिवाली है और इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अकेले अहमदाबाद में ही रोज 100 किलो सोने की मांग है और ज्वेलर्स को उम्मीद है कि ये मांग अगले कुछ दिनों में 1.5 गुना बढ़ जाएगी। ऐसे में ऊंचे प्रीमियम देने पर भी उन्हें 15 दिनों के बाद सोने की डिलीवरी मिल रही है।
केंद्र सरकार ने 10 फीसदी ड्यूटी पहले ही लगा दी है ऊपर से अब 10 फीसदी प्रीमियम नोडल एजेंसीज वसूल कर रही हैं इसके बावजूद भी सोने के खरीदार कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ज्वेलर्स की समस्या यह है कि आने वाले समय में वो अपना कारोबार कैसे कर पाएंगे। (Hindi.Moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें