Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
14 अक्टूबर 2013
कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में 1% का उछाल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 3 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि निचले स्तरों से अब सोने में जोरदार तेजी आई है। कॉमैक्स पर सोना 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 1,285 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी की उछाल के साथ 28,650 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि वायदा में पिछले 1 हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लेकिन हाजिर बाजार में अभी भी सोना 30,000 रुपये के ऊपर बिक रहा है। ज्वेलर ग्राहकों से करीब 2,000 रुपये ज्यादा प्रीमियम ले रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के ऊपर से ये रकम ली जा रही है। निर्मल बंग कमोडिटीज के कुणाल शाह का मानना है कि जैसे-जैसे सोने की मांग घटेगी, सोने की कीमतों में और गिरावट आएगी।
लंदन स्पॉट गोल्ड से अगर तुलना करें तो, घरेलू बाजार में सोने का दाम करीब 26,000 रुपये बैठ रहा है। इसपर 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगने से सोना 28,600 रुपये हो जाएगा। लेकिन मुंबई के हाजिर बाजार में सोने का भाव 30,500 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी भी 1 फीसदी की उछाल के साथ 47,400 रुपये के करीब पहुंच गई है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 6,230 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 236 रुपये के करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-1.5 फीसदी की तेजी आई है। कॉपर 1 फीसदी की तेजी के साथ 450.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी, लेड में 1.5 फीसदी और जिंक में 1.4 फीसदी की मजबूती आई है।
दूसरी ओर चने में भी आज गिरावट का रुख है। एनसीडीईएक्स पर चने का भाव करीब 1 फीसदी तक गिर गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस समय त्यौहारों का सीजन चल रहा है। आमतौर पर इस समय चने की मांग ज्यादा रहती है। लेकिन इस मांग का कोई खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
सेफट्रेड एडवाइजर्स की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 6198, स्टॉपलॉस - 6130 और लक्ष्य - 6290
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 446, स्टॉपलॉस - 443 और लक्ष्य - 453
स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 13100, स्टॉपलॉस - 12970 और लक्ष्य - 13360
सरसों एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3690, स्टॉपलॉस - 3670 और लक्ष्य - 3730 (Hindi>moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें