Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
10 सितंबर 2013
इलायची की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं
घरेलू उत्पादन 22% बढऩे और निर्यात मांग कम रहने का अनुमान
चालू सीजन में इलायची की पैदावार करीब 22 फीसदी बढऩे का अनुमान है, जिससे कीमतों में भारी तेजी की संभावना नहीं है। हालांकि इस समय इलायची में निर्यात मांग अच्छी बनी हुई है लेकिन अक्टूबर-नवंबर महीने में ग्वाटेमाला की नई फसल की आवक बनने के बाद निर्यात मांग में भी कमी आने की आशंका है।
सेमैक्स एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मूलराज भीमजी रुबारल ने बताया कि चालू सीजन में इलायची की पैदावार बढ़कर 22,000 टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल पैदावार 18,000 टन की हुई थी।
उत्पादक क्षेत्रों में इलायची की दूसरी तुड़ाई शुरू हो गई है तथा बोल्ड क्वालिटी (8 से 8.5 एमएम) के मालों की आवक शुरू हो गई है। इस समय दैनिक आवक 35,000-37,000 किलो की हो रही है तथा नीलामी केंद्रों पर इलायची के भाव 588 से 850 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं।
अग्रवाल स्पाइस के प्रबंधक अरुण अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त ) के दौरान करीब 1,200 टन इलायची का निर्यात हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची के दाम 9 से 16 डॉलर प्रति किलो चल रहे हैं जबकि ग्वाटेमाला की इलायची का भाव 4 से 14 डॉलर प्रति किलो है।
भारत के मुकाबले ग्वाटेमाला की इलायची की क्वालिटी हल्की है इसलिए भारत से निर्यात मांग अच्छी है। त्यौहारी सीजन होने के कारण घरेलू मांग भी अच्छी बनी हुई है। अक्टूबर-नवंबर में ग्वाटेमाला में नई इलायची की आवक शुरू हो जायेगी, ऐसे में घरेलू बाजार में इलायची की मौजूदा कीमतों में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है।
इलायची के थोक कारोबारी अशोक पारिख ने बताया कि इलायची की घरेलू खपत सालाना करीब 14,000 टन की होती है जबकि चालू वित्त वर्ष में करीब 4,000 टन निर्यात होने का अनुमान है। ऐसे में नई फसल के समय करीब 4,000 टन इलायची का बकाया स्टॉक बच जायेगा।
उन्होंने बताया कि तीसरी और चौथी तुड़ाई में बोल्ड मालों की आवक ज्यादा रहेगी तथा त्यौहारी सीजन शुरू होने से मसाला निर्माताओं की मांग भी आगामी दिनों में बढ़ेगी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सात सितंबर को अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में इलायची का भाव 792 रुपये प्रति किलो पर खुला तथा निवेशकों की बिकवाली से 1.77 फीसदी की गिरावट आकर भाव 778 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। (Business Bhaskar....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें